Fighting for Parking: इतना भयानक भी हो सकता है पार्किंग का विवाद? देखें नर्मदापुरम के माखननगर का वीडियो
Dec 31, 2022, 11:49 AM IST
fighting for parking: मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम से एक वीडियो सामने आया है. इसमें दो पक्ष एक दूसरे को लाठी डंडों से पीटते नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है नर्मदापुरम के माखन नगर में रहने वाले मोती सोनी और राजीव जैन के बीच पार्किंग को लेकर कहासुनी हो गई. बातों बातों में विवाद इतना बढ़ा की दोनों पक्ष के कुछ लोग झगड़े में उतर आए. इसके बाद जमकर लाठी, कुर्सियां, बेसबॉल और डंडे चले. घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. मामले थाना प्रभारी प्रवीण कुमरे ने बताया कि मोती सोनी और राजीव जैन के बीच कार पार्किंग को लेकर विवाद हुआ था जिसमे पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज किया है.