Indore News: लोन की किस्त नहीं चुकाने पर मारपीट! बैंक के अंदर केबिन में ले जाकर पिटाई
Indore News: इंदौर में लोन की किस्त नहीं चुकाने पर सिल्वर मॉल में मारपीट. आईडीएफसी एजेंट ने लोन लेने वाले युवक और उसके साले के साथ मारपीट की. आईडीएफसी एजेंट ने लोन लेने वाले युवक और उसके साड़ू के साथ मारपीट की. मुकेश कोठारे और उनके साड़ू सेवक राम को बैंक एजेंटों ने पीटा. एजेंटों ने उनके साथ मारपीट की. वे उन्हें बैंक के अंदर केबिन में ले गए और उनकी पिटाई की. पैसे देने की शर्त पर छोड़ने का वादा कर वे उन्हें बैंक के अंदर ले गये और उनकी पिटाई की. तुकोगंज थाना क्षेत्र का मामला. फरियादी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई.