Panna News: प्रबंधन की लापरवाही वन्य जीवों पर भारी, बफर जोन में लगी आग
Panna News: पन्ना टाइगर रिजर्व के बफर जोन में भीषण आग लग गई है. पन्ना वन परिक्षेत्र के अंतर्गत अजयगढ़ बीट में आने वाले पहाड़ में आग लगी इससे धुएं के गुबार दूर से दिखाई दिए. टाइगर रिजर्व प्रबंधन की लापरवाही अब जंगल और वन्य जीवों पर भारी पड़ रही है.