देखते-देखते राख हो गईं 100 से अधिक बाइक, देखें भीषण आग का वीडियो
Oct 18, 2022, 09:37 AM IST
मंडला के हीरो मोटोकॉर्प के शोरूम शुभा मोटर्स में लगी भीषण आग से करोड़ों रुपए के नुकसान हो गया. घटना सोमवार देर रात मंडला-जबलपुर मार्ग में कटरा के पास है स्थित शो रूम की है. आग ने जल्द ही भीषण रूप ले लिया और बेकाबू हो गई. इसपर काबू पाने के लिए नैनपुर, बम्हनी और मंडला की दमकल टीम को लगाया गया. आग लगने का कारण शार्ट सर्किट को माना जा रहा है. सुबह 8 बजे तक आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका था.