VIDEO: होटल में ठहरे हुए थे यात्री, भड़क गई आग, फिर...
जबलपुर शहर में सोमवार देर रात एक होटल में आग लग गई. शहर के विजन महल होटल में देर रात एक बजे आग भड़क गई. आग से शादी के लिए लगा लाखों का शामियाना जलकर खाक हो गया. मौके पर पहुचें दमकल के 6 वाहनों ने आग पर काबू पाया. आग लगने से होटल से ठहरे हुए यात्री भाग गए. फिलहाल आग लगने का कारणों का पता नहीं चल सका है. घटना थाना गोराबाजार के विजन महल होटल की है.