स्टेशन पर खड़ी बसों में लगी भीषण आग, 7 वाहन धूं-धूं कर जले, देखें Video
Mar 25, 2021, 09:00 AM IST
मध्य प्रदेश के दमोह जिले में देर रात भीषण आग देखने को मिली. यहां के निजी बस स्टैंड में रात 2 बजे अचानक आग फैली. जिससे वहां खड़ी करीब 50 में से 7 बसें जलकर खाक हो गईं, वहीं 4 बसों को मामूली नुकसान पहुंचा. स्टेशन के ही एक चायवाले को रात में एक बस में आग दिखी, उसने वहां गस्त कर रहे पुलिसकर्मी को सूचित किया. पुलिसकर्मी ने कंट्रोल रूम और फायर ब्रिगेड में सूचना दी. फायर ब्रिगेड ने करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. पुलिस ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच हो रही है.