MP News: 15 एकड़ खेत में फैली भयानक आग, धूं-धूंकर जल गई गेंहू की पूरी फसल, देखें VIDEO
Narmadapuram News: नर्मदापुरम जिले की इटारसी तहसील में 15 एकड़ गेंहू के खेत में भीषण आग लग गई. घटना जुझारपुर और तीखड़ जमानी गांव की है. ग्राम जुझारपुर में एक किसान को तीन एकड़ खेत जबकि तीखड़ जमानी गांव में 4 किसानों की करीब 12 एकड़ खेत में लगी गेंहू की फसल आग की चपेट में आ गई. आग की जानकारी मिलते ही दमकल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. आग इतना भयानक थी कि खेत में खड़ी गेंहू की फसल पूरी तरह से जल गई. घटना का वीडियो भी सामने आया है. वहीं, अगर समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो सैकड़ों एकड़ में लगी गेंहू की फसल जलकर खाक हो जाती.