छोटी सी चिंगारी ने किसानों की 25 एकड़ फसल को किया राख, Video आया सामने
Mar 30, 2021, 16:00 PM IST
रायसेन जिले के खेतों में मंगलवार सुबह भीषण आग लग गई. आग से देखते ही देखते 25 एकड़ में लगी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई. घटना सांची तहसील के बिरौली गांव की बताई गई, यहां ट्रांसफॉर्मर में शॉर्ट सर्किट के बाद चिंगारी निकली थी. जो फैलते हुए 25 एकड़ की फसल में फैल गई. जब तक फायर ब्रिगेड की टीम पहुंचती, किसानों की पूरी फसल जलकर राख हो गई.