Train Fire: गरीबरथ एक्सप्रेस में लगी आग, यात्रियों में हड़कंप; देखिए वीडियो
Raipur Train Fire Update News: रायपुर रेलवे स्टेशन में खड़ी गरीब रथ एक्सप्रेस के G-4 कोच में अचानक आग लग गई. गरीब रथ एक्सप्रेस रायपुर से लखनऊ जा रही थी. बताया जा रहा है कि आग शार्ट सर्किट के कारण लगी है. फिलहाल G-4 कोच को अलग कर यात्रियों को दूसरे कोच में शिफ्ट किया गया है. जिस कोच में आग लगने से धुआं उठा उस कोच के यात्रियों ने कहा कि अचानक से धुआं उठा तो बैचेनी होने लगीं इसलिए हम तुरंत बाहर आ गए. रेलवे प्रशासन पूरा सहयोग कर रहा है. उसलापुर में हमे नया कोच मिलेगा.