VIDEO: नमकीन दुकान में लगी भीषण आग, मचा हड़कंप
Nov 21, 2020, 16:50 PM IST
देवासः देवास में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक नमकीन की दुकान में अचानक आग लग गई. आग की लपटें इतनी तेज थी कि चंद मिनटों में दुकान में रखा सामान जलकर पूरी तरह खाक हो गया. बताया जा रहा है कि शहर के कैलादेवी चौराहा पर स्थित लड्डूमल नमकीन दुकान में शॉट शर्किट की वजह से आग लगी. आग ने देखते ही देखते तेज हो गयी. जिससे आस-पास के लोग घरो से बाहर आ गए. हालांकि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम और फॉयर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची. जहां कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. हालांकि आग इतनी तेज थी की दुकान में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया.