Fire In Ratlam: हरदा में बचाव के बीच रतलाम में आग से हड़कंप, रिहायशी इलाके की घटना
Fire In Ratlam: चन्द्रशेखर सोलंकी/रतलाम। रतलाम जिले के जावरा में एक इलेक्ट्रिक दुकान में देर शाम आग लग गई. बताया जा रहा है कि पगारिया के नाम से यह इलेक्ट्रिक सामान का गोदाम है. देर शाम अचानक इस गोदाम से धुंआ निकलने लगा. गोदाम रिहायशी इलाके में होने से हड़कंप मच गया. हालांकि, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड़ की टीम ने आग पर कापू पा लिया है.