Fire In Railway Station: थोड़ी देर और होती तो सब हो जाता स्वाहा! देखें कैसे स्टेशन में भड़की आग
Apr 09, 2023, 10:32 AM IST
Satna News: सतना रेलवे स्टेशन परिसर में उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल हो गया जब कोच रेस्टोरेंट्स (Coach Restaurant) के सामने बने स्टाल में रखी तेल की कढ़ाई में अचानक आग (Fire In Railway Station) लग गई. देखते ही देखते आग ने भयानक रूप ले लिया. हालांकि, रेस्टोरेंट की कर्मचारियों स्थानीय लोगों की मदद से जल्द ही आग पर काबू पा लिया गया और एक बड़ा हादसा होते होते टल गया.