खाना बनाते वक़्त होटल में लगी आग, शेफ झुलसा
Nov 03, 2022, 18:27 PM IST
Fire in Ujjain hotel: उज्जैन: शहर के थाना माधवनगर क्षेत्र के अंतर्गत थाने से 100 मीटर की दूरी पर स्थित राजकुमार होटल के किचन में अचानक आग लग गई. होटल बीच बाजार में होने से आसपास के लोगों ने खिड़की से धुआं निकलते देखा तो पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. इस दौरान होटल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही भी देखने को मिली. प्रबंधन ने होटल कर्मियों को होटल से बाहर करने की जगह अंदर ही बंद कर दिया और दरवाजे लगा दिए.