Madurai Train Fire: पुनलूर-मदुरै एक्सप्रेस के कोच में लगी भयंकर आग, हादसे के पीछे की वजह कर देगी हैरान
Madurai Train Fire: तमिलनाडु (Tamil Nadu) के मदुरै रेलवे स्टेशन (Madurai Railway Station) के पास आज सुबह बड़ा रेल हादसा हो गया. लखनऊ रेलवे स्टेशन से रामेश्वरम के लिए रवाना हुई पुनलूर-मदुरै एक्सप्रेस के एक कोच में आग लग गई.