Fire On Borewell: पानी की जगह बोर ने उगली आग! गांव में मचा हडकंप
Feb 01, 2023, 09:33 AM IST
Fire On Borewell: सागर जिले के बंडा तहसील के ग्राम मुडिया गांव में एक बार से आग निकलने का मामला सामने आया है. दरअसर यहां PHE विभाग के बार से पानी नहीं आ रही था, गड्ढे से कुछ आवाज आने पर ग्रामीणों ने उसके पास माचिस की तीली जलाई. इतने में उससे आग की लपटें निकलने लगी. घटना से गांव में हड़कंप मच गया. जिसकी जानकारी ग्रामीणों ने एसडीएम एवं पुलिस को दी. सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया. ग्रामीण बाबूसिंह मुडिया ने बड़ी मशक्कत से कपड़ा गीलाकर आग को बुझाया. बता दें इससे पहले भी इलाके में इस तरह की घटनाएं सामने आ चुकी हैं.