श्मशान घाट पर चिता के सामने फोड़े जा रहे थे पटाखे, जल रहे थे दीये, देखिए VIDEO
Mon, 24 Oct 2022-2:44 am,
रूप चौदस या नरक चतुर्दशी की देर शाम रतलाम शहर के त्रिवेणी श्मशान रात में दीयों की रोशनी से जगमगाता नजर आया. रूप चौदस की रात में लोगों ने श्मशान में दिवाली मनाई और रोशनी के साथ ही यहां आतिशबाजी भी की गयी. यहां रूप चौदस के दिन देर शाम एक तरफ चिता जल रही थी, वहीं दूसरी तरफ लोग रोशनी के महापर्व दिवाली की खुशी में दीए जला रहे थे.दरअसल श्मशान में दिवाली मनाने का उद्देश्य ये है कि दिवाली के समय हर जगह खुशियां मनाई जाती हैं लेकिन श्मशान में दुनिया से चले गए पूर्वजों के साथ दिवाली की खुशियां बांटी जाएं.