श्मशान घाट पर चिता के सामने फोड़े जा रहे थे पटाखे, जल रहे थे दीये, देखिए VIDEO
Oct 24, 2022, 02:44 AM IST
रूप चौदस या नरक चतुर्दशी की देर शाम रतलाम शहर के त्रिवेणी श्मशान रात में दीयों की रोशनी से जगमगाता नजर आया. रूप चौदस की रात में लोगों ने श्मशान में दिवाली मनाई और रोशनी के साथ ही यहां आतिशबाजी भी की गयी. यहां रूप चौदस के दिन देर शाम एक तरफ चिता जल रही थी, वहीं दूसरी तरफ लोग रोशनी के महापर्व दिवाली की खुशी में दीए जला रहे थे.दरअसल श्मशान में दिवाली मनाने का उद्देश्य ये है कि दिवाली के समय हर जगह खुशियां मनाई जाती हैं लेकिन श्मशान में दुनिया से चले गए पूर्वजों के साथ दिवाली की खुशियां बांटी जाएं.