बारातियों की आतिशबजी ने लगाई ऐसी आग, बुझाने 10 फायर ब्रिगेड लगाना पड़ गई VIDEO
Dec 14, 2022, 09:55 AM IST
रीवा सिविल लाइन थाना अंतर्गत ट्रांसपोर्ट नगर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब अचानक से दुकानों में आग लगना शुरू हो गई. दरअसल जब सड़क से बारात जा रही थीं तो बारातियों ने जमकर पटाखे फोड़े इस दौरान एक रॉकेट से ट्रांसपोर्ट नगर में लग गई. इस भीषण आग में 4 ट्रक ट्रेलर गुरु नाम क्रेन सर्विस का लाखों का नुकसान सहित कई दुकानों में लगी आग स्थानीय जनों ने थाना प्रभारी सिविल लाइन हितेंद्र नाथ शर्मा को सूचना दिया थाना प्रभारी ने तत्परता दिखाते हुए 10 फायर ब्रिगेड सहित मौके पर तुरंत पहुंचकर आग पर काबू किया. देखिए VIDEO