Firing For Insta Reels: रील के लिए नाबालिग की करतूत, स्कूल परिसर में की फायरिंग; देखें वीडियो
Firing For Insta Reels: मध्य प्रदेश के दमोह से एक नाबालिग का वीडियो सामने आया है. इसमें वो इंस्टाग्राम रील बनाने के लिए फायरिंग करते हुए नदर आ रहा है. वीडियो 15 तारीख को हटा शहर के एक स्कूल परिसर का है. बताया जा रहा है कि बच्चे ने खिलौनानुमा पिस्तौल से रील बनाने के लिए फायरिंग की थी. जिससे भय का महौल बन गया. हालांकि, पुलिस से शिकायत हुए जिसके बाद बच्चे को उसके पिता के साथ समझाइश देकर भेज दिया गया. हालांकि, वीडिय अभी भी सोशल मीडियो पर जमकर वायरल हो रहा है.