70 साल बाद देश में आ रहे हैं ये चीते, नामीबिया से VIDEO आया सामने
Sep 16, 2022, 08:55 AM IST
श्योपुर जिले में स्थित कूनो नेशनल पार्क में जल्द ही चीतों की रफ्तार देखने को मिलेगी. चीतों के भारत आने की तैयारियां नामीबिया में अंतिम दौर में हैं. सभी आठ अफ्रीकी चीतों को एक खास विमान से भारत लाया जा रहा है. विमान आज नामीबिया से भारत के लिए उड़ान भरेगा और कल ग्वालियर में लैंड करेगा. इससे पहले भारत आने वाले चीतों का वीडियो भी सामने आया है. देखिए VIDEO