Crab Race Video: पहली बार हुई केकड़ों की रेस, कभी नहीं देखा होगा ऐसा वीडियो
Crab Race Video: सोशल मीडिया पर आए दिन एक से बढ़कर एक वीडियो वायरल होते रहते हैं. ऐसा ही एक वीडियो फेसबुक पर Minakshi Mondal ने शेयर किया है. इसमें केकड़ों की रेस (kekdon ki race) होती नजर आ रही है. दावा किया जा रहा है की ऐसी रेस पहली बार हुई है. हालांकि, ये कहां और कब हुई है इस बारे में Minakshi Mondal ने कुछ नहीं लिखा है. खैर केकड़ो के रेस की ये वीडियो जमकर वायरल (trending video) हो रही है.