पहली बार रख रही हैं करवा चौथ का व्रत, जानें पूजा में करवा माता को क्या चढ़ाएं
Oct 13, 2022, 17:11 PM IST
आज करवाचौथ है ऐसे में सभी महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए करवाचौथ का व्रत रखेंगी. आपको बता दें सुहागन महिलाएं अपने पति की लम्बी आयु के लिए पुरे दिन निर्जला व्रत रखती हैं बता दे सुहागिन स्त्रियों के लिए यह व्रत बहुत महत्व रखता है. ऐसे में सभी महिलाएं करवा चौथ व्रत में शिव और माता पार्वती, के साथ गौरी पुत्र गणेश और चंद्रमा की पूजा करती हैं .लेकिन ऐसे में कुछ नई नवेली दुल्हन या महिलाएं जिनका ये पहला करवाचौथ होगा उनके लिए सब नया है ,उनको नहीं पता होता हैं कि करवा चौथ की पूजा में करवा माता को क्या चढ़ना चाहिए.ऐसे में आइये जानते हैं पूजा में किन चीजों का होना जरूरी है.....