Video: बिना सिर के पानी में तैरती दिखी मछली, लोगों को लगा illusion!
Jun 14, 2023, 12:11 PM IST
Fish Swimming Without Head: आपने हमेशा से सुना होगा कि एक कॉक्रोच का सिर कट भी जाए तो वह जिंदा रहता है और चलता भी है, लेकिन क्या आपने कभी ये सुना है कि एक मछली का सिर कट जाए और वह पानी में तैरती रहे, शायद नहीं लेकिन ऐसा हुआ है, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक मछली पानी में तैर रही है, और उसका सिर कटा हुआ है. लोगों ने जब से वीडियो देखा तो उसके होश उड़ गए. देखें वीडियो