VIDEO: MP सरकार के मंत्री गोविंद राजपूत के गांव में आई बाढ़, 2 बुजुर्गों का रेस्क्यू
Sagar News: मध्य प्रदेश के सागर समेत कई जिले में तेज बारिश का सिलसिला जारी है. इस बीच झमाझम बारिश के कारण MP सरकार में मंत्री गोंविद राजपूत के गांव के बाढ़ आ गई है. बात हो रही है नरयावली विधानसभा क्षेत्र के जेरई गांव की. यहां तेज बारिश के कारण तालाब, नदी और नाले ओवरफ्लो होने लगे हैं, जिससे क्षेत्र में हर ओर पानी ही पानी हो गया है. अधिकांश घरों में पानी भर गया है और लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. मंगलवार देर रात इलाके में तेज बारिश होने से बड़ा तालाब लबालब भर गया. पानी ओवरफ्लो होने के कारण दो बुजुर्ग अपने घर में फंस गए. इस बात की जानकारी मिलते ही सुबह SDRF की टीम मौके पर पहुंचे और दोनों का रेस्क्यू किया. मौके पर प्रशासनिक अमला तैनात है.