Flood Rescue Video:..तो ऐसे अमंगल से बचे 4 युवक-युवती, एक गलती के कारण टापू को बनाना पड़ा सहारा
Flood Rescue Video: कोरबा जिले में मानसून शनिवार को एक बार फिर सक्रिय हो गया. कई इलाकों में मूसलाधार बारिश हुई. लेमरू के पहाड़ी क्षेत्रों में भी अच्छी बारिश के कारण देवपहरी वाटर फॉल में तेजी से पानी आ गया. इससे यहां आए 2 युवक और 2 युवती बहाव के बीच में फंस गए. कड़ी मशक्कत के बाद उन्हें रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया और समझाया गया कि ऐसे स्थानों में बारिश के समय पर पिकनिक ले लिए न आए कोई भी अमंगल हो सकता है. बता दें 2 युवक और 2 युवतियां पिकनिक मनाने के लिए जांजगीर-चांपा से यहां आए थे.