Raisen Flood: भारी बारिश ने मचाई `तबाही`, बह गया बच्चों को स्कूल छोड़कर जा रहा ऑटो, ऐसी बची ड्राइवर की जान
Raisen News: मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में तेज बारिश से कई इलाकों में हालात बिगड़ गए हैं. जगह-जगह पर जलभराव होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस बीच जिले के बेगमगंज के ग्राम खामखेड़ा खिरेटी में बड़ा हादसा होते-होते टल गया. यहां खिरेटी खामखेड़ा के पास स्कूली बच्चों को छोड़कर वापस जा रहा ऑटो पानी के तेज बहाव में बह गया. किसी तरह ड्राइवर ने कूदकर अपनी जान बचाई. गनिमत रही कि ऑटो में बच्चे नहीं थे वरना बड़ा हादसा हो सकता था. घटना का वीडियो भी सामने आया है.