फूलझाडू बनाकर महिलाओं ने कमाए लाखों, मुख्यमंत्री ने भी की तारीफ
Tue, 30 Aug 2022-5:22 pm,
नारायणपुर जिले की जगदम्बा महिला स्व सहायता समूह की महिलाओं ने फुलझाडू को अपनी आय का जरिया बनाया है. हाल ही में 500 क्विंटल फुलझाडू बेची गई है. जिससे उन्हें काफी अच्छी आय हो रही है. महिलाओं के जीवनस्तर में भी काफी बदलाव आया है. इस फुलझाडू की मांग बस्तर से लेकर देश की राजधानी दिल्ली तक है जिसको लेकर महिला समूह काफी खुश है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी फूलझाड़ू प्रसंस्करण केंद्र में आकर उनके कार्य को देखकर सराहना की थी.