Khargone News: 2 क्विंटल फूलों से MP के कृष्ण मंदिर में खेली गई होली, देखें कैसे आनंद में रमे भगवान और श्रृद्धालु
रुचि तिवारी Sat, 16 Mar 2024-9:16 pm,
MP News: मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में फाग उत्सव शुरू हो गया है. शनिवार को जिले के बृजधाम हवेली मंदिर में श्रद्धालुओं ने ठाकुर जी महाराज के साथ फूलों की होली खेली. मंदिर में वैष्णव संप्रदाय के संत श्री यदुनाथ जी अहमदाबाद का आगमन हुआ. इसके बाद 2 क्विंटल फूलों से मंदिर में फूलों की होली खेली गई. इस दौरान भजन और गीत भी गाए गए. फूलों की होली खेलने के दौरान श्रद्धालु आनंद से भर उठे. मंदिर में हो ... हो ....होली है...आज बृज में होली है... गीत गाए गए. बता दें कि बृजधाम हवेली मंदिर में बृज की तर्ज पर 40 दिन तक होली खेली जाती है. वहीं, होली से 8 दिन पहले से फाग उत्सव शुरू हो जाता है. देखिए आनंद में रमे भगवान और श्रृद्धालुओं का वीडियो-