जब बीच सड़क पर दिखा उड़ता हुआ चीतल! चौंक गए लोग VIDEO
Jun 26, 2022, 13:48 PM IST
बिलासपुर में लोगों की आंखे उस समय खुली की खुली रह गईं , जब एक चीतल अचानक खेत की तरफ से आया और लोगों के ऊपर से छलांग लगाकर दूसरी ओर चला गया. रिहायशी इलाके में वन्य प्राणियों की मौजूदगी चर्चा का विषय बनी हुई है. खबर मिलते ही वनमंडल व कानन जू के कर्मचारी मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक चीतल गायब हो चुका था. बिलासपुर सकरी मार्ग पर यह पहली बार है, जब इस तरह वन्य प्राणी नजर आया है. देखिए Video