Foggy Weather: मध्य प्रदेश में सर्दी ने दी दस्तक, सामने आई कोहरे की पहली प्यारी वीडियो
Oct 11, 2022, 12:08 PM IST
Foggy Weather Winter in Madhya Pradesh: लौटते मानसून की बरसात के बीच मध्य प्रदेश में सर्दी ने दस्तक दे दी है. मंदसौर और शाजापुर से कोहरे की पहली वीडियो सामने आई है. मंदसौर में देखा गया कि कोहरी के कारण विजिबिलिटी करीब 50 मीटर रह गई. कुछ यही हाल शाजापुर का रहा. कोहरे कारण थोड़ी समस्या तो हुई, लेकिन कोहरे का वीडियो मनमोहक भी नजर आया. आप भी देखें ठंड के शुरुआत का ये प्यारा वीडियो...