मोबाइल के लिए खाली करा दिया तालाब, 1.5 लाख के मोबाइल के लिए बहा दिया 21 लाख लीटर पानी
May 26, 2023, 16:44 PM IST
Chhattisgarh News: मई की भीषण गर्मी में एक ओर तो लोग पानी की एक-एक बूंद के लिए तरस रहे हैं, दूसरी ओर एक अफसर की मनमानी ने 1500 एकड़ खेतों में सिंचाई और जानवरों के पीने का पानी बर्बाद कर दिया. मामला छत्तीसगढ़ कांकेर जिले का है. अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र के पखांजूर इलाके में फूड इंस्पेक्टर ने पानी में गिरे डेढ़ लाख के मोबाइल को तलाशने के लिए जलाशय से 21 लाख लीटर पानी खाली करा दिया. इसके लिए चार दिन तक बिना किसी अनुमति के ऑपरेशन चलाया और मनमानी करते हुए बांध के वेस्ट वियर से होकर स्केल वाई में जमा लाखों लीटर पानी बर्बाद कर दिया.