झोला उठा कर बुंदेली लोकगीत पर झूमा विदेशी, खजुराहो का वीडियो वायरल Video
May 24, 2023, 16:12 PM IST
इन दिनो सोशल मीडिया मे रील बनाने का प्रचलन सा हो गया है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया मे जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो मे छतरपुर जिले के खजुराहो घूमने आये एक विदेशी पर्यटक का देशी अंदाज उस समय देखने को मिला. जब वह बुन्देली लोक.गीत मे डांस करते अपनी रील बनवा रहा है. देखिए Video