वन विभाग ने फिल्मी स्टाइल में पकड़ा तोता तस्कर, 26 तोतों के साथ आरोपी गिरफ्तार
Forest Department Caught Parrot Smuggler in Gariaband गरियाबंद में वन विभाग ने तोता तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. वन विभाग ने 26 तोतों के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. सबसे खास बात यह है कि वन विभाग ने तोता तस्कर की गिरफ्तारी फिल्मी स्टाइल में किया. वन विभाग ने पहले व्यापारी बनकर तस्कर से सौदा किया. फिर तोता तस्कर को रंगों हाथ पकड़ा. आरोपी के खिलाफ वन्यजीव अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी.