VIDEO: वन अमले ने पकड़ा कीमती लकड़ियों का जखीरा, तस्करी करना चाहते थे बदमाश
गरियाबंद में मंगलवार देर रात वन विभाग ने लकड़ी तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की. वन विभाग ने लकड़ी का बड़ा जखीरा बरामद किया. आरोपी अवैध तौर से प्रतिबंधित लकड़ी की तस्करी को अंजाम दे रहें थे. वन अमले ने एक ट्रक लकड़ी जब्त की है, मुखबिर की सूचना पर देर रात कार्रवाई की गई. आरोपी कांकेर से अवैध लकड़ी का परिवहन कर भाटापारा ले जाने तैयारी में थे.