मंत्री की पसलियों के दर्द ने खोली अस्पताल की पोल, नहीं हो पाया एक्सरे तो हो गए गुस्सा, देखिए video
Jan 22, 2023, 20:44 PM IST
जिला अस्पताल उमरिया में वन मंत्री विजय शाह का एक्सरे नहीं हो सका है. ये खबर चौंकाने वाली है, लेकिन सच में ऐसा हुआ है. दरअसल विजय शाह की पसलियों में दर्द की शिकायत थी तो उन्होंने जिला अस्पताल में एक्सरे कराने की बात कही. जिस पर अस्पताल प्रबंधन वनमंत्री विजय शाह को एक्सरे कक्ष तो ले गया लेकिन बिजली न होने पर मंत्री जी का एक्सरे नहीं हो सका. इस पर मंत्री जी ने अस्पताल में इन्वर्टर/जनरेटर होने की बात कही तो मौजूद चिकित्सक ने बताया कि वह खराब है. यह सुनकर मंत्री जी भड़क गए और अस्पताल प्रबंधन को जमकर फटकार लगाई. देखिए video