Rewa Video: ट्रांसफार्मर को लेकर अपनी ही पार्टी के खिलाफ धरने पर बैठे BJP के पूर्व MLA, मंदिर में किया भजन कीर्तन
Rewa News: त्योंथर से भाजपा के पूर्व विधायक श्याम लाल द्विवेदी अपनी ही पार्टी के खिलाफ धरने पर बैठ गए. उन्होंने हनुमान मंदिर में बैठकर भजन कीर्तन किया और सुंदरकांड का पाठ किया. त्योंथर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कलवारी में खराब ट्रांसफार्मर को बदलवाने के लिए ग्रामीण पूर्व विधायक के आवास पर पहुंचे थे. कई बार शिकायत करने के बावजूद भी ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया. इसको लेकर पूर्व विधायक श्याम लाल द्विवेदी नाराज थे. बाद में एसडीएम तहसीलदार और बिजली विभाग के अधिकारी पहुंचे और कल ट्रांसफार्मर बदलवाने का आश्वासन दिया.