Bhopal : BJP के पूर्व विधायक का छलका दर्द, कहा `जब चुनाव आते है तभी पार्टी को याद आती है`
Apr 23, 2023, 14:44 PM IST
पूर्व जनप्रतिनिधि BJP से सम्मान चाहते हैं. ये कहना है बीजेपी के पूर्व विधायक रमेश शर्मा का उन्होंने कहा जब चुनाव आते हैं तभी पार्टी को जनप्रतिनिधियों की याद आती है'.रमेश शर्मा ने कहा कि कल्युग में बिना काम के तो बाप भी बैटे को नहीं पूछता. इससे ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.