Kamal Nath on CM Shivraj: पूर्व सीएम कमलनाथ का CM शिवराज पर तंज! ट्वीट की ये कहावत
Kamal Nath's taunt on CM Shivraj: सीएम शिवराज के बयान पर पूर्व सीएम कमलनाथ ने तंज कसा है. पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा है कि सूप बोले तो बोले, चलनी क्या बोले, जिसमें बहत्तर छेद. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'जिस व्यक्ति ने 22000 झूठी घोषणा करने का विश्व रिकॉर्ड बनाया है. जब वह व्यक्ति सत्य के लिए जान तक कुर्बान कर देने वाले गांधी परिवार के व्यक्ति पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हैं तो एक ही कहावत याद आती है. सूप बोले तो बोले, चलनी क्या बोले, जिसमें बहत्तर छेद.