MP में शराब बंदी को लेकर उमा भारती के तेवर तेज, नारा देते हुए कहा-`शराब छोड़ो, दूध पियो` VIDEO
Feb 02, 2023, 13:00 PM IST
मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले के ओरछा में शराब की शराब दुकान का विरोध करने पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती (Uma Bharti) रामराजा सरकार की नगरी ओरछा (Orchha) पहुंच गई है, धार्मिक नगरी में चल रही शराब दुकानों (liquor shop)का विरोध करते हुए उमा भारती ने साफ कहा कि शराब मुक्ति अभियान का दूसरा अध्याय प्रारंभ हो गया है. यहां उमा भारती ने नया नारा (new slogan) देते हुए कहा कि ''शराब छोड़ो दूध पियो' देखिए VIDEO