Video: पूर्व मंत्री ने की CM की तारीफ, कहा-मोहन की मुरली जहां बज जाती है, वहां...
Gwalior Loksabha Seat: ग्वालियर लोकसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी भारत सिंह कुशवाहा के समर्थन में प्रचार करने पहुंचे सीएम मोहन यादव की पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया ने जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि वो दो दिन पहले अमेठी में स्मृति ईरानी जी का पर्चा दाखिल करके जब से लौटे हैं, तब से सोनिया जी के बेटा और बेटी में झगड़ा हो रहा है. तीन मई लास्ट डेट है. एक दिन बीच में बचा है. मोहन जी की मुरली जहां बज जाती है, वहां कांग्रेस का चौपट होना तय है. एमपी में लगातार मोहन की मौजूदगी में कांग्रेसी भाजपा जॉइन कर रहे है.'