BJP नेता जयभान सिंह पवैया बोले- हम अयोध्या डंके की चोट पर जीते, फैजाबाद हारे हैं…
Jaibhan Pawaiya Ayodhya Statement: पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया ने कहा कि हम अयोध्या नहीं हारे हैं फैजाबाद हारे हैं. हम अयोध्या जीते हैं और डंके की चोट पर जीते हैं. अयोध्या नाम से लोकसभा में कोई सीट नहीं है. BJP नेता जयभान सिंह पवैया ने आगे यह भी यह नॉरेटिव बनाने का प्रयास किया जा रहा है. ढांचा विध्वंस के बाद भी हम फैजाबाद सीट हारे हैं. गौरतलब है कि हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनाव में भाजपा फैजाबाद लोकसभा सीट हार गई थी जिसमें अयोध्या शहर और फैजाबाद शहर शामिल हैं.