पूर्व मंत्री ने BJP कार्यकर्ता की करवाई हजामत, सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा Video
Dec 07, 2023, 16:07 PM IST
Chhattisgarh Election Video: छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने सत्ता में जोरदार वापसी की है. रायपुर के कोटा इलाके के बीजेपी के कार्यकर्ता हर्षवर्धन शुक्ला ने पूर्व मंत्री राजेश मूणत की जीत को लेकर संकल्प लिया था कि जब तक राजेश मूणत चुनाव नहीं जीत जाते, वह बाल और दाढ़ी नहीं बनाएंगे. ऐसे में जब राजेश मूणत चुनाव जीत गए तो हर्षवर्धन शुक्ला की इच्छा राजेश मूणत की जीत के बाद अब पूरी हो गई है. मूणत चुनाव जीत चुके हैं, लिहाजा अब शुक्ला का बाल कटवाने और दाढ़ी बनवाने का मौका आ गया था. ऐसे में राजेश मूणत खुद हर्षवर्धन शुक्ला के घर हज्जाम को लेकर पहुंच गए और शुक्ला का बाल कटवाया, दाढ़ी बनवाई. जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.