चोरी की अजब वारदात! बाइक से आए और Fortuner ले गए, देखिए video
Oct 31, 2022, 14:16 PM IST
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि तीन चोर बाइक से आते हैं और एक कार सवार के आगे बाइक रोक देते हैं. इसके बाद वह कार चालक को बंदूक दिखाकर डराते हैं और उससे कार लेकर मौके से फरार हो जाते हैं. गौर करने वाली बात ये है कि तीनों बाइक से वहां आए लेकिन कार मिलते ही बाइक वहीं छोड़कर आराम से मौके से फरार हो गए. घटना का दिल्ली की बताई जा रही है, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.