छत्तीसगढ़ की नदी में मिली चार आंखों वाली मछली, लोगों के उड़े होश VIDEO
जिले में बिर्रा निवासी कुणाल केंवट जोखैया डबरी में मछली पकड़ने गया था. इस दौरान उसे चार आंख वाली एक दुर्लभ मछली (four eyes fish) मिली है. जिसे देखने के लिए लोग कुणाल के घर पहुंच रहे हैं. मछली को एक टब में पानी भरकर रखा गया है. मछली की आंखे सिर से थोड़ी अधिक ऊपर में है इसके पंख एरोप्लेन के आकार में हैं. देखने में यह मछली सुंदर भी दिख रही है. जंतु विज्ञान के सहायक प्राध्यापक प्रो. अश्वनी केशरवानी ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत बहुत ज्यादा है. देखिए video