Azadi ka Amrit mahotsav : 21 साल की प्रीतिलता ने जला डाला था यूरोपियन क्लब, सायनाइड निगलकर दे दी थी जान
Aug 15, 2022, 23:00 PM IST
जहां एक तरफ लाखों शहीदों ने अपनी शहादत देकर देश को आजादी दिलवाने में अपना अहम योगदान दिया था तो इनमें केवल वीर ही नहीं बल्कि वीरांगनाएं भी थीं जिन्होंने आजादी दिलवाने में अपना योगदान दिया. आज हम आपको ऐसी ही एक वीरांगना की कहानी सुनाने जा रहे हैं जिनका नाम है प्रीति लता वादेदार जिन्होंने यूरोपियन क्लब को आग के हवाले कर दिया था. देखिए वीडियो....