पत्नी की मौत की खबर पाकर पति का भी निधन, Friendship day पर एक ही चिता पर जला शव
Aug 07, 2022, 23:59 PM IST
Vidisha: 56 साल तक वैवाहिक जीवन व्यतीत करने वाले 87 साल के बुजुर्ग और 82 साल की उनकी पत्नी ने एक साथ दुनिया से विदाई ली. 22 घंटे पहले पत्नी का निधन हुआ. उसके बाद अपनी पत्नी की मौत की खबर जैसे ही पति को लगी, उनका भी निधन हो गया.