क्यों करवाई जाती है मेंढक-मेंढकी की शादी? देखिए अनोखी परंपरा
Thu, 07 Jul 2022-4:57 pm,
लोग भीषण गर्मी से निजात पाने के लिए मानसून का इंतजार कर रहे हैं. मौसम विभाग ने जल्द मानसून आने की संभावनाएं जताई हैं. बारिश को बुलाने के लिए कई राज्यों में अलग-अलग परंपराएं निभाई जाती हैं. यूपी, बिहार और उत्तर पूर्वी राज्यों में बारिश लाने के लिए हिंदू रीति-रिवाज के तहत मेंढ़क-मेढ़की की शादी कराई जाती है. तो वही उड़ीसा में इंद्र देवता को खुश करने के लिए मेंढकों का नाच कराया जाता है. उड़ीसा में इसे बेंगी नानी नाचा के नाम से जाना जाता है. मध्यप्रदेश में भी बारिश को बुलाने के लिए कई तरह के टोटके किए जाते हैं. यहां कई गांवों में शिवलिंग को पानी में डूबोकर रखा जाता है. वहीं एक टोटका यह भी है कि गाने बाजे के साथ गांव की महिलाएं खेतों पर अचानक हमला बोल देती हैं और किसान को बंधक बना लेती हैं. बंधक बनाए गए किसान को दुल्हन बनाया जाता है. वहीं पंजाब, गुजरात और हरियाणा में बारिश नहीं होने की स्थिति में बड़े पैमाने पर यज्ञ और हवन कराए जाते हैं. अक्सर ऐसे यज्ञ जून-जुलाई के महीने में किए जाते है.