VIDEO: इंद्र देवता खुश हों... मेंढक बना दूल्हा और दुल्हन बनी मेंढकी, बारात में झूमा पूरा गांव
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में अच्छी बारिश के लिए इंद्र देव को मनाने की अनूठी कोशिश की गई. अब इसे अंधविश्वास कहें या कुछ और लेकिन गीदम विकासखंड क्षेत्र स्थित समलूर पंचायत के सियानार गांव में आदिवासी समाज के किसानों ने अच्छी बारिश के लिए मेंढक और मेंढकी की विधि-विधान से शादी कराई. इतना नहीं बारात निकाली और इस दौरान पूरा जमकर नाचा-गाया भी. मेंढक-मेंढकी की शादी का वीडियो भी सामने आया है. माना जा रहा है कि इसके बाद अच्छी बारिश होगी. आप भी देखें वीडियो-