मेंढक ने की सांप की सवारी! खतरों के खिलाड़ी को देख भौचक्के रह गए लोग
Nov 15, 2022, 13:44 PM IST
Frog ride on snake back: एक मेंढक (Frog) खतरनाक सांप (snake) की पीठ पर सवारी करते हुए वीडियो सामने आया है. इसमें वो सांप की पीठ पर बड़े आराम से बैठा है. IFS सुशांत नंदा के द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में दिख रहा है कि मेंढक वाइट कलर के सांप के ऊपर बैठकर सवारी का लुत्फ ले रहा है, जिसे देखकर लोग भौचक्के रह गए.