Video: MP का सिंगिंग ठेलेवाला, गाने से जीते हैं कई मेडल, पेट के लिए बेचना पड़ रहे फल
Mar 15, 2021, 15:00 PM IST
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के धार (Dhar) जिले में गाना गाकर फल बेचते ठेलेवाले का एक Video तेजी से वायरल हो रहा है. अंगूर और केले बेच रहे इस ठेलेवाले को वीडियो में सुरीली आवाज में क्लासिकल इंडियन गाने गाते देखा जा सकता है. उन्हें देख ठेले से फल खरीदने वाले ग्राहकों का भी मनोरंजन हो रहा है. ठेलेवाले जय नारायण हैं, जो बड़वानी जिले के अंजड़ के रहने वाले हैं. लेकिन, पिछले चार सालों से बड़वानी के पास धार जिले के राजगढ़ में फल बेच रहे हैं.