`इसे कहते हैं कॉन्फिडेंस`: चार कुत्तों पर भारी पड़ी बड़ी छिपकली, देखें खतरनाक लड़ाई का VIDEO
Mar 05, 2021, 21:43 PM IST
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें एक बड़ी छिपकली को चार कुत्तों ने घेरा रखा है. इसके बाद भी वह पूरे कॉन्फिडेंस के साथ उनका मुकाबला कर रही है. छोटे डॉगी को तो उसने लुटा-लुटा के मारा है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. आप भी देखिए....